दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में एक हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपने क्रिकेट करियर पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए, सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को साल 2019 में ही अलविदा कह दिया था लेकिन काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। हालाँकि, उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वह सरे के लिए अब नहीं खेलेंगे और अपने करियर पर विराम देंगे।
दो दशक के करियर के दौरान, 39 वर्षीय अमला ने सभी पेशेवर प्रारूपों में 34,104 रन बनाए, जिनमें से 9,282 रन 124 टेस्ट मैचों में आये। वह अपने देश के लिए दूसरे सबसे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 28 शतक और 41 अर्धशतक बनाये। वह अपने देश के लिए तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 रन है। अमला ने वनडे फॉर्मेट के 181 मैचों में 49.46 के औसत 8,113 रन बनाये। इस फॉर्मेट में उनके नाम 27 शतक और 39 अर्धशतक हैं। वहीं, 44 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 1,277 रन आये।
संन्यास की घोषणा करते हुए, अमला ने कहा:
मेरे पास ओवल मैदान की शानदार यादें हैं और आखिरकार एक खिलाड़ी के रूप में इसे छोड़ना मुझे इसके लिए बहुत आभार से भर देता है।एलेक स्टीवर्ट और पूरे सरे स्टाफ, खिलाड़ियों और सदस्यों को उनके समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद। सरे में सब कुछ इतना पेशेवर रूप से चलता है कि यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सम्मान की भावना महसूस कराएगा। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और कई और ट्रॉफियों की उम्मीद करता हूँ।
शानदार रहा है हाशिम अमला का फर्स्ट क्लास करियर
हाशिम अमला का फर्स्ट क्लास करियर काफी बेहतरीन रहा। उन्होंने 265 फर्स्ट क्लास मैचों की 439 पारियों में 48.55 की औसत से 19,521 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 57 शतक और 93 अर्धशतक भी देखने को मिले।