Hasim Amla top three favorite cricketers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने तीन पसंदीदा और गोट बल्लेबाजों का चुनाव किया है। उनकी इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर शामिल नहीं हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हाशिम अमला ने अपनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा को रखा है। उन्होंने दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को जगह दी है। तीसरे नंबर पर दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम है।कोहली, डिविलियर्स और विव रिचर्ड्स भी फेवरेट हैंस्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अमला से उनके तीन पसंदीदा बल्लेबाजों का चुनाव करने कहा गया, जिस पर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि मुश्किल चुनाव है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का चुनाव नहीं किया। अमला ने कहा कि लारा, वॉ और कैलिस के अलावा उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ विवियन रिचर्ड भी पसंद हैं।अमला ने कहा,"टॉप तीन बल्लेबाजों का चुनाव करना मुश्किल है। वर्ल्ड क्रिकेट में कई बल्लेबाज शानदार रहे हैं लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि, जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे फेवरेट क्रिकेटर ब्रायन लारा और स्टीव वॉ थे। वहीं, कैलिस भी मेरे फेवरेट रहे थे। लेकिन इनके अलावा भी कई सारे क्रिकेटर रहे थे जिनकी बल्लेबाजी देखकर मैं हैरान रह जाता था। अभी हाल ही में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मेरे फेवरेट रहे। वहीं, एक और खिलाड़ी हैं जो मेरे पसंदीदा हैं - विवियन रिचर्ड्स, वो मेरे लिए ऑल टाइम ग्रेट रहे हैं।"अमला ने जैक कैलिस को दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर बताया है। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,"उनके जैसा ऑलराउंडर दुनिया में कोई नहीं रहा है। मैं उन्हें अपने शुरुआती दिनों से देखता आ रहा। उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है।"बता दें कि 42 वर्षीय हाशिम अमला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए खेल रहे हैं। एबी डिविलियर्स की कप्तानी में खेल रहे अमला ने वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ बर्मिंघम में 18 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका चैंपियंस को अपना अगला मुकाबला 22 जुलाई को इंडिया चैंपिंयस के खिलाफ नॉर्थैम्पटन में खेलना है।