लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्‍टर्स में खेलेगा दक्षिण अफ्रीका का धाकड़ बल्‍लेबाज, हुई बड़ी घोषणा 

South Africa v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
हाशिम अमला ने कहा कि वो एलएलसी से जुड़ने को लेकर उत्‍साहित हैं

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के दिग्‍गज बल्‍लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) दोहा में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्‍टर्स में खेलेंगे।

हाशिम अमला ने 18 जनवरी 2023 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया था। 39 साल के अमला ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में कुल 34,104 रन बनाए हैं।

दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 124 टेस्‍ट में 9282 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 28 शतक जमाए। हाशिम अमला ने 181 वनडे में 27 शतक की मदद से 8113 रन बनाए। वहीं 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने 1277 रन बनाए। संन्यास के बाद हाशिम अमला ने कोचिंग के जरिये अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

हाशिम अमला एसए20 में एमआई केप टाउन के बल्‍लेबाजी कोच थे। दक्षिण अफ्रीका में नई कोचिंग प्रणाली के मुताबिक अमला वो दावेदार हो सकते हैं जो राष्‍ट्रीय टीम के बल्‍लेबाजी कोच बनें।

एलएलसी ने हाशिम अमला का आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, 'मेरा एलएलसी मास्‍टर्स का हिस्‍सा बनने पर ध्‍यान है। लीजेंड्स के साथ खेलना मजेदार अनुभव होगा। यह शानदार पहल है।'

एलएलसी के सह-संस्‍थापक और सीईओ रमन राहेजा ने कहा, 'हर दिन खिलाड़‍ियों का पूल बढ़ रहा है। हमने कुछ महान क्रिकेटरों का स्‍वागत किया, जो हमारे लिए यहां खेलें। हम हाशिम अमला का लीजेंड्स लीग क्रिकेट में स्‍वागत करते हैं। हमें उम्‍मीद है कि अपने शानदार खेल से वो फैंस को मंत्रमुग्‍ध करेंगे।'

एलएलसी मास्‍टर्स में आरोन फिंच, इरफान पठान, शोएब अख्‍तर, क्रिस गेल और एस श्रीसंथ ने खेलने की पुष्टि कर दी है। अब्‍दुल रज्‍जाक और इसुरु उडाना पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे।

बता दें कि इस बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी मुकाबले कतर में खेले जाएंगे और इसका आयोजन 10 मार्च से होगा। 20 मार्च को एलएलसी मास्‍टर्स का फाइनल खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now