हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फिर साधा निशाना, इंस्टाग्राम पोस्ट से उम्र को लेकर किया बड़ा खुलासा; जानें पूरा मामला

Neeraj
हसीन जहां और मोहम्मद शमी (PC: Hasin Jahan Instagram)
हसीन जहां और मोहम्मद शमी (PC: Hasin Jahan Instagram)

Hasin Jahan accused Mohammed Shami age fraud: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हसीन जहां सोशल मीडिया पर या मीडिया के जरिए कुछ बयान देती रहती हैं। हाल ही में अदालत ने शमी को अपनी पत्नी को चार लाख महीने खर्चा देने का आदेश दिया था। इस पर भी हसीन जहां ने फिर से अदालत में जाने की बात कही थी। उनका कहना था कि उन्हें चार की जगह 10 लाख हर महीने मिलनी चाहिए। अब उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शमी पर अपनी उम्र छिपाने का आरोप लगाया है।

Ad

हसीन जहां ने बिना नाम लेते हुए आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी से दो साल बड़ा था उसने झूठे दस्तावेजों के सहारे अपनी उम्र को आठ साल कम कर लिया। यहां भले ही उन्होंने शमी का नाम नहीं लिया हो लेकिन इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ जाएंगे कि उनका इशारा केवल और केवल शमी की ओर ही है। इस पोस्ट में उन्होंने और कई सारी बातें लिखी हैं।

हसीन जहां ने लिखा, एक व्यक्ति जिसने कुकर्म किया है। वह अपनी पत्नी से उम्र में दो साल बड़ा है, लेकिन उसने झूठे दस्तावेज़ बनाकर अपनी उम्र आठ साल कम दिखा दी। जब उसकी पत्नी ने उसका यह कुकर्म सबके सामने उजागर किया, तब वह दुनिया के सामने मासूम बनकर कहता है, "देखो, मेरी पत्नी मुझसे उम्र में बड़ी है, फिर भी मैंने उससे शादी की।
Ad

हसीन जहां ने इसके आगे ये भी धमकी दी है कि पत्नी चाहे जैसी भी हो खर्च तो उन्हें ही उठाना होगा।

उन्होंने लिखा, अरे तेरे घर में पहले से ही जवान और कमसिन कलियां थीं। तेरी भाभी पहले से मौजूद थी फिर तूने शादी क्यों की? वैसे भी पत्नी को इन बातों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता। वह बूढ़ी हो या जवान, खर्च तो तुझे ही उठाना है। मैं तो कहती हूं, तू पूरी दुनिया को रो-रोकर बता दे कि तेरी भाभी कितनी कमसिन है और पत्नी 80 साल की है, लेकिन याद रख, पत्नी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुंह का खाएगा, इंशाअल्लाह... और खा भी रहा है, अल्हम्दुलिल्लाह।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications