Hasin Jahan Statement After Calcutta High Court Order: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार (1 जुलाई) को कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को झटका दिया। कोर्ट ने शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे विवाद में अपना फैसला सुनाया। कोर्ट के आदेश के तहत अब इस गेंदबाज को अपनी पत्नी और बेटी आयरा को गुजारे भत्ते के तौर पर हर महीने 4 लाख रूपये देने होंगे। हालांकि, हसीन जहां कोर्ट के इस फैसले थोड़ी निराश भी हैं, क्योंकि उनका कहना कि उन्होंने मेंटेनेंस के लिए 10 लाख रूपये की डिमांड की थी।
बता दें कि कोर्ट के फैसले से पहले शमी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 50000 और बेटी के लिए 80000 रुपए दिया करते थे। इस रकम से उनकी पत्नी खुश नहीं थीं। यही वजह है कि वो लगातार अदालत से रकम को बढ़ाने की गुहार लगाती रहीं।
हर महीने 10 लाख रूपये लेना चाहती थीं हसीन जहां
कोर्ट के फैसले के बाद हसीन जहां ने मीडिया को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि लंबी लड़ाई के बाद उन्हें इंसाफ मिला है। वहीं, हसीन जहां ने इस फैसले को एक बड़ी जीत भी बताया। इस संदर्भ में उन्होंने बोलते हुए कहा'
"शमी ने कभी भी मेरी तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ाया। उन्होंने हमेशा मुझे परेशानी में डाला। शमी ने करप्ट अधिकारियों को पैसे खिलाए और मेरे साथ गलत करने का प्रयास किया। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वो मेरा अधिकार है। कोर्ट ने उनके स्टेटस को देखते हुए ये फैसला सुनाया है। ये ऑर्डर मेरे लिए एक बड़ी जीत है। मैंने सात साल पहले हर महीने 10 लाख रूपये देने की डिमांड की थी और अब महंगाई काफी बढ़ चुकी है। इस वजह से हम आगे भी रकम को बढ़ाने के लिए कोर्ट की मदद लेंगे।"
बता दें कि हसीन जहां 2018 से अपनी बेटी आयरा के साथ शमी से अलग रह रही हैं। इस दौरान बेहद कम ही मौकों पर शमी को अपनी बेटी के साथ समय बिताने का मौका मिल पाता है। इस बात को लेकर वो कई बार अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर चुके हैं।