Hasin Jahan share a instagram video: आज 25 दिसंबर को पूरे देश में क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। क्रिकेट जगत में भी क्रिसमस की खूब धूम देखने को मिली है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर विदेशी क्रिकेटर्स ने भी क्रिसमस को सेलिब्रेट किया। वहीं भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां भी इस लिस्ट में भी शामिल हैं। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंंने अपनी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। आपको दिखाते हैं वह वीडियो।हसीन जहां ने बेटी का वीडियो किया शेयरहसीन जहां ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी आयरा का वीडियो शेयर किया है। आयरा इस वीडियो में क्रिसमस के फिल्टर पर वीडियो बनाती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहां अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं। वह अक्सर अपनी बेटी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई इस वीडियो पर आयरा की तारीफ कर रहा है। View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहां अपनी बेटी के लिए मोहम्मद शमी को बना चुकी हैं निशाना कुछ समय पहले हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की थी। हसीन जहां ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था कि "अल्लाह मेरी नन्ही सी बेटी के हर एक आंसू का बदला लेना मेरे महबूब अमीन, मेरी बेटी का बचपन मेरे दुश्मन छीनकर खुद के बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। तू सब कुछ देख रहा है मेरे रब, तू सबकी सच्चाई को बखूबी जानता है, मैं इंतजार में हूं तेरे फैसले का मेरे अल्लाह।" View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहांं किसे अपना दुश्मन बता रही हैं, यह तो वह खुद ही जान सकती हैं। हसीन जहां कई बार सार्वजनिक तौर पर मोहम्मद शमी को टारगेट कर चुकी हैं। वहीं उन्होंने अपनी कई पोस्ट में कहा है कि उन्हें उनकी बेटी से कोई दूर नहीं कर सकता है। उनके दुश्मन भी नहीं, वह अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकती हैं।