Fan comment on Hasin Jahan Instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी चोट से उबरने में लगे हुए है। हाल ही में उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा गया था लेकिन बीच में वह फिर चोटिल हो गए और इसी वजह से उनके हाथ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने का मौका निकल गया। एक तरफ शमी जहां अपने क्रिकेट करियर में संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां रील बनाकर अपना एंटरटेनमेंट कर रही हैं।
हसीन जहां आए दिन अपनी रील्स से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। वहीं हसीन जहां ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं।
मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं हसीन जहां
दरअसल, हसीन जहां ने गुरुवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हसीन जहां अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। माथे पर सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियां, गले में हार। हसीन जहां इस न्यू लुक में बिल्कुल ब्राइडल की तरह लग रही हैं। लेकिन हसीन जहां के इस न्यू लुक को देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। जिसके चलते एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि भाभी जी यह सिंदूर किसके नाम का लगाया है।
वहीं एक अन्य फैन ने हसीन जहां के धर्म के बारे में सवाल करते हुए कमेंट कर लिखा कि सिंदूर लगाया हुआ है हिंदू हो आप। वहीं हसीन जहां ने अपने इस वीडियो पर खास वॉइस नोट शेयर किया है, जिसके बोल हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है लेकिन अगर एक से ज्यादा औरतों का हाथ हो तो उसकी कहानी सावधान इंडिया में दिखाई जाती है। हसीन जहां अपनी पोस्ट के जरिए किस पर निशाना साध रही हैं यह तो वही जान सकती हैं।