Fan Reaction on Hasin Jahan Reel: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से कमबैक करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, उनको वापसी करने में अभी कितना और समय लगेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां की बात करें, तो वो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं।
मंगलवार को भी हसीन जहां ने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। इस रील में हसीन जहां साड़ी पहने दिख रही हैं और बॉलीवुड के रोमांटिक गाने पर अपनी आदाएं दिखा रही हैं। हसीन जहां ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
साड़ी कैसी है? मेरी बड़ी बेटी खुशी ने मुझे गिफ्ट दिया।
शमी के फैन ने हसीन जहां को किया टारगेट
हसीन जहां की इस वीडियो पर उनके फैंस पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच मोहम्मद शमी के एक फैन ने हसीन जहां को टारगेट किया। यूजर ने कमेंट में लिखा, 'कितने शरीफ इंसान से आपका रिश्ता हुआ था और अपने शमी भाई पर इल्जाम लगाकर अपनी पूरी लाइफ को खराब कर लिया।
बता दें कि हसीन जहां की पॉपुलैरिटी शमी की वजह से ही है। शमी के साथ शादी करने के बाद ही फैंस उन्हें जानने लगे थे। शमी से शादी होने से पहले हसीन जहां अपना खर्च आईपीएल में चीयर लीडर के तौर पर डांस करके चलाती थीं। शमी को हसीन जहां से प्यार हो गया था और उन्होंने उनसे शादी करने का बड़ा फैसला लिया था।
6 जून 2014 में दोनों की शादी हुई थी। 2018 में फिर दोनों अलग हो गए थे। हसीन जहां ने शमी को कई बड़े आरोप भी लगाए थे और बेटी को लेकर उनसे अलग हो गई थीं। मौजूदा समय में शमी हसीन जहां को गुजारे के लिए 1.30 लाख रूपये प्रति महीने देते हैं।
क्रिकेट की अगर बात करें, तो शमी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। शमी जब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं होगी।