Hasin Jahan Trolled by Fan on Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर से अपनी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। एक तरफ जहां मोहम्मद शमी अपने करियर की ग्रोथ के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी गेन करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर रील शेयर करती रहती हैं, कई बार तो वह अपनी रील के माध्यम से ही मोहम्मद शमी को टारगेट कर लेती हैं। हसीन जहां कई बार खुलकर भी मोहम्मद शमी को टारगेट कर चुकी हैं। वह जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो उसे देख ऐसा लगता है कि वह मोहम्मद शमी पर निशाना साध रही हैं। हसीन जहां ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील शेयर की है जिसे देख फैन ने हसीन जहां पर निशाना साधा है।
फैन ने इशारों-इशारों में कर दिया ट्रोल
हसीन जहां ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हिंदी फिल्म का गाना ओ मेरे हमराही मेरी बांह थामे चलना शेयर किया है। हसीन जहां हमेशा ही अपने वीडियो पर पुराने गानों को शेयर करती रहती हैं। फैंस हसीन जहां की इस पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक फैन ने उनको ट्रोल भी कर दिया है।
दरअसल उस एक फैन ने हसीन जहां के मजे लेते हुए वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ओ पहले वाला हमराही तुम्हारी परछाईं भी ना थामेगा। ( फैन ने पहले वाले हमराही में शायद मोहम्मद शमी या हसीन जहां के पहले पति की ओर इशारा करते हुए कहा है।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की जब हसीन जहां से मुलाकात हुई थी, तब वह आईपीएल चीयर लीडर थीं और वह मॉडल बनना चाहती थीं। लेकिन मोहम्मद शमी के परिवार को यह बात मंजूर नहीं थी, जिसकी वजह से हसीन जहां को अपना करियर खत्म करना पड़ा। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से शादी तो कर ली लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। हसीन जहां से मोहम्मद शमी की यह दूसरी शादी थी।