हसीन जहां ने जब मीडिया से लिया था पंगा, मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ पर लगे थे कैमरा तोड़ने के आरोप; बाद में खुद मांगी थी मदद

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial,,mdshami.11)

Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan Media Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के पेसर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटीज में से एक हैं। हसीन जहां अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के बीच शेयर भी करती हैं। अपनी पोस्ट की वजह से कई बार हसीन जहां ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स से परेशान होने के बजाय उन्हें हमेशा जवाब दिया है। ऐसे ही उनके कुछ विवाद कई साल पहले मीडियाकर्मियों से जुड़े हुए भी सामने आए थे। आज हम आपको हसीन जहां के उस अनसुने किस्से के बारे में बताएंगे, जिसमें हसीन जहां पर आरोप लगा था कि उन्होंने मीडिया के साथ बदसलूकी की है, लेकिन बाद में हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस बात को क्लियर कर दिया था।

हसीन जहां पर लगे मीडिया का कैमरा तोड़ने के आरोप!

दरअसल साल 2018 के दौरान हसीन जहां ने कोलकाता पुलिस स्टेशन में क्रिकेटर और अपने एक्स हस्बैंड मोहम्मद शमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद हसीन जहां पर एक आरोप लगा था कि उन्होंने मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की है। हसीन जहां पर आरोप था कि मी़डियाकर्मी से बातचीत के दौरान उन्होंने उससे झड़प की और उनका कैमरा तोड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।

खुद मांगी मीडिया से मदद...

हालांकि इस वाक्ये के बाद हसीन जहां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत की थी और कहा कि वह शमी की लड़ाई में उनका साथ दे, ना कि उन पर ही उंगली उठाए। मीडिया से मदद की गुहार लगाने के बाद हसीन जहां ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए उनसे मदद की अपील की थी।

जब पत्रकार के लिए सोशल मीडिया पर लिखीं भद्दी बातें!

वहीं हसीन जहां का एक और वाक्या सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जब उन्होंने साल 2023 के दौरान एक नामी चैनल की खबर (ऐसी खबर जो हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बारे में थी) का स्क्रीनशॉट शेयर कर पत्रकार के लिए काफी विवादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अपना पक्ष रखा था। उस पोस्ट में उन्होंने उस पत्रकार के लिए कई भद्दी बातें भी लिखी थीं। हालांकि उन्होंने यह उस पत्रकार के निजी विचार से गुस्से में आकर लिखा था और उसके परिवार के बारे में भी काफी कुछ कहा था। फिलहाल मोहम्मद शमी से तलाक का वक्त हो या फिर आज का वक्त हो हसीन जहां अपने पक्ष को बेबाकी से रखना पसंद करती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications