'कर्मों की सजा मिलेगी...,'जब हसीन जहां ने कपिल देव की तारीफ कर मोहम्मद शमी को दी थी बद्दुआ!

हसीन जहां
हसीन जहां की तस्वीर (photo credit: instagram/therealkapildev,,mdshami.11,,hasinjahanofficial)

When Hasin Jahan Targeted Mohammed Shami During World Cup: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हसीन जहां अपनी सोशल मीडिया के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उन हर एक पोस्ट पर नजर गड़ाए रहते हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी के साथ अपने झगड़े और मतभेदों पर बयान देती रहती हैं, यहां तक हसीन जहां मोहम्मद शमी को क्रिकेट मैदान पर भी सुनाने में पीछे ना रही हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको हसीन जहां और मोहम्मद शमी के एक किस्से के बारे में बताएंगे, जिसमें हसीन जहां ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के बयान का सहारा लेकर मोहम्मद शमी पर तंज कसा था।

2023 वर्ल्ड कप से जुड़ा है मामला

दरअसल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में क्रिकेट और फिल्म जगत के तमाम बड़े दिग्गज मौजूद थे, लेकिन उस दौरान कपिल देव वहां मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से कपिल देव की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही थी। दर्शकों ने इस बात को नोटिस किया और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कपिल देव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई थी। कपिल देव ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया थाा। बात आई गई हो गई लेकिन मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने कपिल देव के बयान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर उस पर कई लाइंस का कैप्शन लिखा था। हसीन जहां का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था।

कपिल देव की पोस्ट शेयर कर हसीन जहां ने कही थी यह बात

हसीन जहां ने कपिल देव की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि "आप हमारा गौरव हैं। किसी के न बुलाने से आपका गौरव कभी कम नहीं होगा। आपका नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा है। आप भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान क्रिकेटर हैं।"

हसीन जहां अपने पोस्ट के कैप्शन पर लिखती हैं कि "ना शोहरत इज्जत रही किसी की ना ही वाह वाही। सहना अभी से सीख लो, तुम बदकिस्मत ही रहे हमेशा। तुम्हें वक्त-वक्त में हर एक की जुदाई सहनी पडेगी। तुमने पैसा-पैसा करके घर की इज्जत रास्ते पर ला दी है, तुम्हें बहुत कुछ सहना है। कर्मा किसी को नहीं छोड़ता। कोई बुरे वक्त में काम नहीं आता, यही सच्चाई है। अब तुम सोच लो, लालच को अब बाय बाय कर दो। वरना भुगतने के लिए तैयार रहो, तुम्हें अपने कर्मों की पारी भुगतनी है।"

हसीन जहां ने अपनी पोस्ट पर किसी का नाम तो नहीं लिखा था लेकिन उनकी बातों से लगता है कि मोहम्मद शमी पर अपना गुस्सा निकाल रही थीं। मोहम्मद शमी के अलावा हसीन जहां को किसी से क्या ही दिक्कत होगी। हसीन जहां को उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications