Fan comment on Hasin Jahan instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी चोट से जूझ रहे हैं। मोहम्मद शमी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो तलाक के इतने सालों बाद मोहम्मद शमी और हसीन जहां से अलग नहीं हो पाए हैं। हसीन जहां मौका पाते ही मोहम्मद शमी पर तंज कसने लग जाती हैं। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग और अन्य औरतों के साथ संबध होने जैसे संगीन आरोप भी लगाए थे। लेकिन वह इन आरोपों को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं।
मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां बतौर चीयर लीडर आईपीएल में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी उन पर अपना दिल हार बैठे थे, बहुत जल्द इस कपल ने शादी कर ली थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरु हो गई और दोनों अलग हो गए थे। हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी का कोई अफेयर सामने नहीं आया है और ना ही हसीन जहां का। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी रील और तस्वीरों से फैंस का ध्यान खीचतीं रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैन ने हसीन जहां पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
हसीन जहां के सोशल मीडिया पोस्ट पर भड़का फैन
हसीन जहां ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह किसी कार्यक्रम को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। हसीन जहां ने उस कार्यक्रम का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे देख पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें फिर से शादी घर बसाने की सलाह दे रहा है तो कोई उन्हें बेटी (आयरा) का ध्यान रखने की सलाह दे रहा है।
वहीं हसीन जहां के वीडियो को देख एक फैन ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि तुमने अपनी लाइफ में खुद आग लगाई है अल्लाह ने तुझको बहुत अच्छा जीवन साथी दिया था।