Mohammed Shami's fan slams Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ और आईपीएल में चीयर लीडर रह चुकीं हसीन जहां सोशल मीडिया छाई रहती हैं। हसीन जहां अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जिस पर मोहम्मद शमी के एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए बड़ी बात कही है।फैन ने हसीन जहां को दिया जवाबहसीन जहां ने शुक्रवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीरों के साथ अपने जीवन से जुड़ी कुछ लाइन को भी शेयर किया है। फोटो के साथ बैकग्राउंड में लाइन में कहा गया है कि अगर किसी तलाकशुदा महिला के बारे में बात की जाए तो समाज कहता है कि औरत बदतमीज थी, बदजुबान थी लेकिन कभी कोई तलाकशुदा महिला के बारे में यह क्यों नहीं कहता है कि उसने आदमी की मार नहीं झेली उसकी बदतमीजी नहीं झेली। View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहां अक्सर ही इस तरह की पोस्ट शेयर करती हैं, जो कहीं ना कहीं मोहम्मद शमी पर निशाना साधने के लिए हैं। उनके पोस्ट पर भी शमी से जुड़े कमेंट भी नजर आते हैं। हालांकि कई बार हसीन जहां खुलकर भी मोहम्मद शमी को खरी-खोटी सुना चुकी हैं।वहीं उनके हालिया पोस्ट पर शमी के फैन ने कमेंट कर लिखा कि उस बंदे को बदनाम नहीं कर पाओगी। वहीं एक अन्य ने कमेंट कर लिखा कि हमारे हीरो मोहम्मद शमी हैं और सभी देशवासी समर्थन करते हैं।फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर दिया जवाब (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से अलग होते वक्त भी उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के लिए कहा था कि उनके अन्य औरतों के साथ भी संबंध हैं। वहीं हसीन जहां ने शमी पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और इनके एक होने की उम्मीद भी ना के बराबर है।