Fan special advice Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट मोहम्मद शमी एक तरफ जहां आईपीएल 2025 में खेलने में व्यस्त हैं। शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। दूसरी तरफ हसीन जहां लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करती हैं, फैंस उनकी पोस्ट को मोहम्मद शमी से जोड़ते हैं और उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं।
तलाक के इतने समय बाद भी हसीन जहां की पोस्ट पर मोहम्मद शमी का जिक्र खूब देखने को मिलता है। वहीं हसीन जहां खुद भी मोहम्मद शमी पर तंज कसती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक फैन ने खास चीज का जिक्र कर उन पर तंज कसा और नसीहत दी है।
फैन ने तंज कसते हुए हसीन जहां को दी खास सलाह
रविवार सुबह हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम करती हुई नजर आ रही हैं। शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां एकदम शांत और चुपचाप नजर आ रही हैं। उनके चेहरे से लग रहा है जैसे वह दुखी सी हैं।
इसी बीच एक फैन ने उन पर तंज कसते हुए लिखा कि चांद पर दाग, कुछ ट्राई करिए। दरअसल हसीन जहां के फेस पर एक पिंपल हैं, जो कि वीडियो में एकदम साफ नजर आ रहा है, जिसके चलते फैन ने यह कमेंट किया है।

हसीन जहां की टूट चुकी हैं दोनों शादियां
गौरतलब है कि हसीन जहां ने दो बार शादी की है। शमी के साथ उनकी शादी दूसरी थी, इससे पहले हसीन जहां ने सैफुद्दीन के साथ भी शादी की थी। बाद में शमी से मुलाकात हुई और सैफुद्दीन से अलग होकर हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ शादी कर ली। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की मुलाकात आईपीएल के दौरान ही हुई थी। मोहम्मद शमी की एक बेटी है, जो कि तलाक के बाद अपनी मां के पास रहती हैं और हसीन जहां की पहले पति से दो बेटियां हैं जो कि अपने पिता सैफुद्दीन के पास रहती हैं।