Hasin Jahan social media post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां बतौर चीयर लीडर आईपीएल में अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। आईपीएल के दौरान ही हसीन जहां और मोहम्मद शमी की नजरें मिली थीं। लेकिन इस जोड़ी को किसी की नजर लग गई और शादी के कुछ समय बाद हसीन जहां और मोहम्मद शमी अलग हो गए थे। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे कि शमी के अन्य महिलाओं से संबध हैं। वह हसीन जहां को मारते-पीटते हैं।
इन सबके बावजूद मोहम्मद शमी ने हसीन जहां को तलाक के बाद कभी कुछ भी नहीं कहा और ना ही किसी और से शादी रचाई है। जहां क्रिकेटर्स के अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में होती हैं, वहीं हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी का कोई अफेयर सामने नहीं आया है। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वहीं हसीन जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी पंसद
हसीन जहां ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह येलो कलर की साड़ी पहनी हुई हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने रोमांटिक गाना भी शेयर किया है। दिलचस्प बात यह है कि हसीन जहां ने पिछली तीन पोस्ट भी येलो साड़ी में पोस्ट की है। हसीन जहां का येलो कलर बहुत फेवरेट है, यह बात उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में बताई है। वहीं हसीन जहां की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई उनकी तारीफ में हार्ट इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई हसीन जहां की पोस्ट पर लव इमोजी शेयर कर तारीफ कर रहा है।
हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय बीत चुका है लेकिन आज भी फैंस चाहते हैं कि वह दोनों एक हो जाएं और मोहम्मज शमी का दोबारा घर बस जाए। वहीं मोहम्मद शमी की बात करें तो वह फिलहाल टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल टीम का हिस्सा हैं।