हसीन जहां का मोहम्मद शमी पर फिर फूटा गुस्सा, सौरव गांगुली और उमेश यादव को भी सुनाई खरी खोटी

हसीन जहां
हसीन जहां और मोहम्मद शमी की तस्वीर (photo credit: instagram/hasinjahanofficial,,mdshami.11)

Hasin Jahan angry: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से शायद ही कोई परिचित न हो। हसीन जहां अपने सोशल मीडिया पोस्ट और अपने एक्स हसबैंड मोहम्मद शमी पर आरोप लगाने के लिए जानी जाती हैं। हसीन जहां अपनी हर बात को बेबाकी से रखना पसंद करती हैं और यह गौर करने वाली बात है कि वह किसी का नाम लेने से भी नहीं डरतीं। अपने दिल और दिमाग की हर बात वह स्पष्ट रूप से सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

Ad

हालांकि, इस व्यवहार के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया गया है। ट्रोल होने के साथ-साथ कई बार हसीन जहां ने खुद ट्रोलर्स को खरी खोटी भी सुनाई है। इस कड़ी में एक बार फिर हसीन जहां का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है, और इस बार उनका गुस्सा सिर्फ मोहम्मद शमी पर ही नहीं, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली और उमेश यादव पर भी फूटा है।

हसीन जहां ने किया लंबा- चौड़ा पोस्ट

हसीन जहां ने गुरुवार रात अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ मुस्लिम फेस्टिवल को सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर से ज्यादा खास हसीन जहां की पोस्ट का कैप्शन है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द लिखते हुए मोहम्मद शमी के साथ-साथ उमेश यादव और सौरव गांगुली पर आरोप लगाया है। हसीन जहां ने कैप्शन में लिखा, "या अल्लाह, आज इबादत की रात है, तूने हमें खुद के साथ पूरी दुनिया की खैरियत और बरकत की दुआएं सिखाई है। अल्लाह, मैं तुझसे माफी मांगती हूं और ये बदुआ करती हूं मेरे दुश्मन के झूठ के लिए। अल्लाह, तू सबका फैसला करने वाला है, तू मेरे दुश्मन के कुकर्मों की सजा जरूर देना, नहीं तो दुनिया सोचेगी कि एक औरत हार गई। या अल्लाह, हसीब, शमा, उमेश, सौरव गांगुली और जिन लोगों ने मेरे दुश्मन की हिम्मत अफजाई की है, तू फैसला कर मेरे रब।

Ad

मुझसे निकाह कर मेरी इज्जत का रखवाला बना, उसने ही मेरी इज्जत लुटवायी। तू फैसला कर मेरे रब, मेरी बच्ची को हक न देकर दूसरे के बच्चों को ऐशो-आराम की जिंदगी दी है। तू फैसला कर मेरे रब, मेरी बेटी के आंसू का हिसाब ले मेरे रब, या अल्लाह, तुझसे बड़ा जज कोई नहीं है, तू मुझे इंसाफ दे मेरे अल्लाह। या अल्लाह, मैं तुझसे हमेशा खैरियत के लिए झूठी दुआ मांगती थी, लेकिन मेरे अल्लाह, मेरे दुश्मनों ने मुझे बद्दुआ देने के लिए मजबूर किया है, मेरी मजबूरी को समझ मेरे अल्लाह। जिन लोगों ने मुझे सताया, परेशान किया, मुझे और मेरे बच्चों को मुसीबत में डाला, तू सब का फैसला कर, मेरे और मेरी बच्ची के साथ इंसाफ कर।"

गौरतलब है कि हसीन जहां इससे पहले भी मोहम्मद शमी पर तमाम तरह के आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन शमी ने उनके किसी भी आरोप का जवाब नहीं दिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications