Hasin Jahan Daughter Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर पॉपुलर पर्सनैलिटी में से एक हैं। हसीन जहां अपनी बेटी आयरा से बहुत प्यार करती हैं, इसका अंदाजा उनके हालिया पोस्ट से भी लगाया जा सकता है। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अपनी बेटी की परवरिश पर ही अपना पूरा समय बिताती रहती हैं। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद ना ही उनका कोई अफेयर सुनने में आया ना ही हसीन जहां ने किसी और से शादी की। हालांकि पति शमी से अलग होने के बाद मिलने वाले हर्जाने की राशि से ही उन्होंने बेटी की परवरिश करते हुए अपना गुजारा किया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का रिश्ता भले ही टूट गया हो लेकिन दोनों ही अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे हैं। हसीन जहां एक तरफ अपनी बेटी के बेहतर जीवन जीने के तरीके सीखा रही हैं। वहीं मोहम्मद शमी आयरा की पढ़ाई और उसके हर शौक को पूरा कर रहे हैं। हसीन जहां अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने एक बार फिर अपनी बेटी आयरा को लेकर सोशल मीडिया पर खास बात कही है।
हसीन जहां ने फिर साधा शमी पर निशाना
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपने जीवन से जुड़ी हर चीज को सोशल मीडिया पर बखूबी शेयर करती हैं। हसीन जहां ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है,जिसमें उन्होंने अपने साथ बेटी आयरा के बचपन की तस्वीर शेयर की है, साथ ही उन्होंने आयरा के लिए अपने दिल की भावनाएं शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा।
"मेरी कोमल सी प्यारी सी नन्ही सी फूल कितनी बड़ी हो गई, शुरु- शुरु में डर लग रहा था कि अकेले कैसै क्या करुंगी, कैसे अपने बच्चे की परवरिश करुंगी।
दुश्मन और शैतान क्रिमिनल जिस तरह मेरे पीछे लगे थे लेकिन कहते हैं ना जिसका खुदा साथ हो उसा कोई शैतान कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मेरी बेटी कुछ महीनों बाद पांचवीं क्लास में होगी। मैनें अकेले खुद की बेटी की परवरिश कर ली शुक्र है अल्लाह का।"
फैंस हसीन जहां की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, जहां फैंस हसीन जहां की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने हसीन जहां को हर महीने हर्जाने के तौर पर मिलने वाली राशि का फिगर भी बताया है। उसके मुताबिक हसीन जहां को शमी द्वारा हर महीने 90 हजार रुपए मिलते हैं।