Fan says I Love You to Hasin Jahan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को भले ही सालों बीत गए हों लेकिन इन दोनों का रिश्ता आज भी चर्चा में रहता है। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से अलग होते वक्त उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे और आज भी लगाती रहती हैं। लेकिन मोहम्मद शमी ने ना ही हसीन जहां पर तब कोई आरोप लगाया था और ना ही अब उनके बारे में कुछ कहते हैं। लेकिन इन दोनों के फैंस के बीच अकसर बहस छिड़ जाती है कि कौन सही है और कौन गलत।
मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां का कोई भी अफेयर सामने नहीं आया है। वह अपनी बेटी के साथ ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके एक फैन ने उनसे खास बात कही है।
फैन ने हसीन जहां से कहा आई लव यू
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें देखना खूब पसंद करते हैं। गौरतलब है कि हसीन जहां जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह मिनटों में वायरल हो जाती है। इतनी बड़ी बेटी होने के बाद भी हसीन जहां आज भी पहले की तरह सुंदर लगती हैं। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर हुआ और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए फैन ने उन्हें प्रपोज कर दिया।
दरअसल, हसीन जहां ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। इसी पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर कहा कि आई लव यू भाभी जी।