Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan love affair: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसमे कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट जगत में हसीन जहां की पहचान मोहम्मद शमी से है, लेकिन इससे अलग भी उन्होंने अपनी एक खास पहचान बना ली है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की शादी बिल्कुल फिल्मी है। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी। हसीन जहां उस वक्त केकेआर में चीयरलीडर की भूमिका में थीं और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा थे।
मोहम्मद शमी को पहली नजर में ही हसीन जहां से प्यार हो गया था। शायद ही आपको पता हो कि हसीन जहां का पहला प्यार मोहम्मद शमी नहीं थे। मोहम्मद शमी से पहले भी हसीन जहां किसी के प्यार में दीवानी थीं। हसीन जहां ने पहली शादी 2002 में की थी। इस आर्टिकल में आपको हसीन जहां की जिंदगी के कुछ रोचक किस्सों के बारें में बताएंगे।
मोहम्मद शमी नहीं थे हसीन जहां का पहला प्यार
हसीन जहां का जन्म 2 फरवरी 1980 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में हुआ था। वह एक मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन परिवार के दवाब में इस फील्ड में नहीं जा पाईं। हसीन जहां के पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के जानेमाने बिजनेसमैन हैं। हसीन जहां को अपना पहला प्यार अपने शहर में में ही मिल गया था। हसीन जहां को परचून की दुकान चलाने वाले एक युवक से प्यार हो गया था। उनका नाम शेख सैफुद्दीन था। हसीन जहां ने 2002 में सैफुद्दीन से शादी कर ली थी। दोनों एक साथ 2010 तक रहे। फिर 2010 में अलग हो गए। हसीन जहां को पहली शादी से दो बच्चे थे।
शेख सैफुद्दीन से अलग होने के बाद हसीन जहां ने अपने पैशन को किया पूरा
शेख सैफुद्दीन से अलग होने के बाद हसीन जहां अपने मॉडलिंग के पैशन को पूरा करने के लिए केकेआर की टीम के साथ जुड़ गईं थीं। वहां वे मैदान पर अन्य लड़कियों के साथ टीम को चीयर किया करती थीं। इसी दौरान 2012 में उनकी मुलाकात तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से हुई थी। दोनों दो साल तक डेट किया और फिर 2014 में शादी कर ली। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आयरा है। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच खटपट शुरु हो गई थी। अब दोनों अलग-अलग ही रह रहे हैं।