Hasin Jahan social media post fans comment: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। मोहम्मद शमी ने चीयर लीडर हसीन जहां के साथ निकाह किया था। लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है। दोनों कपल की एक बेटी है, जिसकी नाम आयरा है। मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हसीन जहां को फैंस उनके नाम की तरह ही सुंदर बताते हैं। हसीन जहां की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है।
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि क्रिकेट जगत में हसीन जहां की पहचान मोहम्मद शमी की वजह से बनी हैं, लेकिन इसके बाद भी हसीन जहां ने देश भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटा रहे है।
बंगाली लुक्स में कहर ढा रही हैं हसीन जहां
गुरुवार दोपहर हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें हसीन एक अलग ही लुक्स में नजर आ रही है। हसीन जहां ने इस तस्वीर में बंगाली साड़ी और बंगाली मेकअप किया हुआ है। इस तस्वीर में हसीन जहां की खूबसूरती देखते बन रही है। वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कोई हसीन जहां की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई हसीन जहां की साड़ी की तारीफ कर रहा है। वहीं हसीन जहां ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Love this pic ( आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।
एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि नाम की ही नहीं आप हकीकत में हसीन हो। वहीं एक अन्य फैन ने हसीन जहां की खूबसूरती की तारीफ कर लिखा कि खूबसूरती की बेमिसाल हो तुम।