Hasin Jahan hits back on Holi Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी को रोजा ना रखने की वजह से खूब ट्रोल किया गया था, वहीं कई बड़ी हस्तियां मोहम्मद शमी के समर्थन में भी नजर आई थीं। मोहम्मद शमी का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ था कि उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां चर्चा में आ गई हैं। पिछले कुछ दिनों से हर रोज सोशल मीडिया पर हसीन जहां चर्चा का विषय बन हुई हैं।दरअसल हसीन जहां ने रमजान के महीने में हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली को सेलिब्रेट किया था। होली खेलना मुस्लिम समुदाय में गुनाह माना जाता है, पिछले कुछ दिनों से हसीन जहां लगातार होली की एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। जिसकी वजह से वह फैंस के निशाने पर आ गई हैं, जब यह बात मुस्लिम समुदाय के मौलाना तक पहुंची तो उन्होंने भी हसीन जहां और उनकी बेटी को गलत ठहराया। बात को बढ़ता देख अब हसीन जहां का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने मोहम्मद शमी को दोषी ठहराते हुए मौलाना पर भी निशाना साधा है।हसीन जहां ने मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए कही ये बात हसीन जहां की बेटी द्वारा होली खेलने के बाद स्वयंभू धर्मगुरु और ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसपर आपत्ति जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ बताया है। रजवी ने एक वीडियो में कहा कि शमी की बेटी आयरा का होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। वहीं इस वाकये के बाद हसीन जहां ने मौलाना पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहम्मद शमी के रोजा रखने पर कोई आपत्ति नहीं थीं, शमी ने रोजा नहीं रखा इस बात के कई सबूत भी हैं। बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है। View this post on Instagram Instagram Postमोहम्मद शमी का रोजा मामलामौलाना रजवी ने इससे पहले छह मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने को लेकर शमी पर निशाना साधा था और उन्हें रोजा नहीं रहने पर गुनहगार और शरीयत की नजर में मुजरिम करार दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए।