Hasin Jahan Taunt Mohammed Shami sister scam: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी परिवारिक धोखाधड़ी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं, हर कोई इस मामले पर अपनी- अपनी राय व्यक्त कर रहा है। दरअसल मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई ( बहन का पति) का नाम मनरेगा घोटाले में आया है, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी भी चर्चा में आ गए हैं, वहीं इस मामले में फैंस के साथ- साथ हसीन जहां ने भी अपनी राय व्यक्त की है। राय व्यक्त कहें या फिर हसीन जहां को एक मौका मिल गया, मोहम्मद शमी को ट्रोल करने का और उन पर भड़ास निकालने का। गुरुवार दोपहर हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस मामले की एक फोटो ( मामले के बारे में अखबार में बताया गया, उसकी फोटो) को शेयर कर, मोहम्मद शमी को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
हसीन जहां ने मौका पाते ही मोहम्मद शमी को किया ट्रोल
हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट के जरिए मोहम्मद शमी के बहन और बहनोई के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत एक भ्रष्टाचारी प्रधान देश है। जहां गरीब को और ज्यादा गरीब बनाया जाता है। पैसों वालों को सपोर्ट किया जाता, आगे उन्होंने सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि सब शमी के साथ हैं, यहां तक कि अमरोहा पुलिस भी शमी के साथ मिली है।
हसीन जहां ने अमरोहा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की पुलिस शिकायतकर्ता को प्रताड़ित करती है और आरोपी को बचाने की कोशिश करती है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि मोहम्मद शमी के मामले पर मीडिया वालों ने मुझसे कॉल करके पूछा इस पर मैंने यही कहा कि तुम सबको पता है गलत और सही का, तुम लोगों का काम है कि सच्चाई दुनिया को बताओ और सजा दिलवाओ।
बहन और बहनोई के इस घोटाले की वजह से मोहम्मद शमी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कि करीब तीन सालों से वह धोखाधड़ी करके वो पैसा ले रहे थे जो मनरेगा स्कीम में गरीब मजदूरो को उनके काम के बदले हर दिन 300, 400 रुपए दिए जाते हैं।