मोहम्मद नबी का बेटे ने किया शानदार अंदाज में स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का; देखें वायरल वीडियो 

Shpageeza Cricket League, Mohammad Nabi, Hassan Eisakhil
मोहम्मद नबी और उनका बीटा हसन इसाखिल (Photo Credit: X/@AcbDomestic, Getty)

Hassan Eisakhil hit six against his father Mohammad Nabi: अफगानिस्तान में इन दिनों श्पगीज़ा क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है, जो टी20 फॉर्मेट में खेली जाती है। मौजूदा समय में लीग के छठे सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें अफगानिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्लेयर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस लीग में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और उनका बेटा हसन इसाखिल भी खेल रहा है। ये दोनों अलग-अलग टीम में शामिल हैं। इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हसन ने अपने पिता नबी के खिलाफ जबरदस्त छक्का लगाया है।

Ad

मोहम्मद नबी की पहली ही गेंद पर बेटे ने लगाया छक्का

मंगलवार को श्पगीज़ा क्रिकेट लीग में खेले जा रहे आठवें मैच में अमो शार्क्स की टक्कर मिस ऐनक नाइट से हो रही है। इसमें अमो शार्क्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं। इस दौरान ओपनर हसन इसाखिल टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। इनमें से एक छक्का इसाखिल ने अपने पिता नबी के खिलाफ लगाया। अमो शार्क्स की पारी के दौरान मोहम्मद नबी को अपने स्पेल की शुरुआत करने का मौका नौवें ओवर में मिला। नबी ने राउंड द विकेट स्टंप लाइन में गेंदबाजी की और इसाखिल ने घुटने टेक मिड-विकेट की दिशा में जबरदस्त छक्का जड़ा। इस तरह नबी का उनके बेटे ने छक्का लगाकर स्वागत किया।

Ad

अफगानिस्तान के लिए इसाखिल हसन ने अभी नहीं किया है डेब्यू

मोहम्मद नबी के बेटे इसाखिल हसन को उभरती हुई प्रतिभाओं में से एक माना जा रहा है और वह कई बार इसका नमूना पेश कर चुके हैं। 18 वर्षीय खिलाड़ी को अभी तक अपनी नेशनल टीम के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वह इंटरनेशनल लेवल पर जलवा बिखेरेंगे। इसाखिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चार मैचों में 330 रन बनाए हैं। वहीं 24 टी20 मैचों में 547 रन जड़े हैं। इसाखिल का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं था लेकिन अब उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications