'मोदी जी से डायरेक्ट कनेक्शन है'- रविंद्र जडेजा ने दिया मजेदार जवाब 

Ankit
जडेजा ने ट्विटर पर दिया मजेदार जवाब
जडेजा ने ट्विटर पर दिया मजेदार जवाब

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुजरात कई जगह रैलियां की। इस बीच उन्होंने जामनगर की जनता को भी सम्बोधित किया। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर और जामनगर से संबंध रखने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने अपने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री की रैली का स्वागत किया।

जडेजा ने अपने ट्विटर अकाउंट से मोदी की तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे गृहनगर में आपका स्वागत है हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहेब।' जडेजा ने टीवी पर सम्बोधित कर रहे मोदी की तस्वीर खींचकर पोस्ट की। भारतीय ऑलराउंडर द्वारा पोस्ट की गई मोदी की तस्वीर के ठीक नीचे जडेजा की तस्वीर नजर आ रही थी। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने जडेजा से पूछ डाला कि क्या मोदी जी का तार तुम्हारे सर पर घुस गया है? ऐसा ही कुछ जडेजा द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में दिख रहा था।

Welcome to my hometown our Hon’ble prime minister @narendramodi saheb🙏🏻#jamnagar https://t.co/PrRXbelmpE

इस पर जडेजा ने मजेदार जवाब दिया है। जडेजा ने उस यूजर के लिए जवाब में लिखा, 'हाँ सीधा कनेक्शन है।'

जडेजा का यह जवाब सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। बतातें चलें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने 2019 में बीजेपी की सदस्यता ली थी। वे अक्सर भाजपा से जुड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हैं। ऐसे में ट्विटर पर यूजर्स ने जडेजा की टांग खींचने की कोशिश की, जिस पर भारतीय ऑलराउंडर ने बेबाक जवाब दिया है।

गौरतलब हो कि जडेजा इस समय चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार एशिया कप 2022 में खेले थे और उस टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल हो गए थे। ऐसे में जडेजा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो चुकी टी20 सीरीज मिस कर चुके हैं। इसके अलावा वह टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा टीम में कब लौटते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment