युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पत्नी हेजल कीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी स्टोरी में युवराज सिंह और अपनी बेटे ओरियन से जुड़ी बेहद ही प्यारी तस्वीरें साझा की हैं जिनसे एक कहानी बन रही हैं। इन तस्वीरों को युवराज ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
दरअसल, युवराज इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में वो घर से दूर भी समय बिता रहे हैं। हेजल की पहली तस्वीर में बेटे ओरियन और उनकी दादी यानी युवराज की मां नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में हेजल ने लिखा है कि ‘आखिरकार दादीजी से मिले।’

दूसरी तस्वीर में उनके बेटे यूसुफ़ पठान की गोदी में नजर आ रहे हैं जिसमें हेजल ने लिखा, ''क्या यह मेरे पापा हैं?', वहीं तीसरी तस्वीर में ओरियन राहुल शर्मा के साथ खेल रहे हैं जिसमें लिखा है कि ‘क्या यह पापा हैं?’


चौथी तस्वीर में ओरियन टीवी देख रहे हैं, जिसमें युवराज सिंह नज़र आ रहे हैं। इसमें टीवी स्क्रीन पर युवराज को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के एक मैच में खेलते हुआ देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने लिखा ‘पापा?’

हेजल द्वारा शेयर की गई आखिरी तस्वीर में ओरियन युवराज सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। ओरियन युवराज की गोदी में बैठे काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा ‘ओह! तो यह पापा हैं’। इन तस्वीरों को युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में भी शेयर किया है।

बता दें, इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेलते हुए युवराज ने इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 15 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। इस दौरान उन्हें कई आकर्षक शॉट्स भी खेलते हुए देखा गया जिसने फैंस को विंटेज युवी की याद दिला दी। इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच 40 रनों से जीत लिया।