Hazratullah Zazai lost his daughter: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी बेटी की मौत हो गई है। उनके करीबी दोस्त और नेशनल टीम के साथी खिलाड़ी करीम जनत ने सोशल मीडिया पर इस दुखद खबर की जानकारी दी है। अफगानिस्तान के तमाम खिलाड़ियों ने हजरतुल्लाह के लिए दुख प्रकट किया है और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बाएं हाथ का यह ओपनर बल्लेबाज पिछले कई महीनों से नेशनल टीम से भी बाहर चल रहा है।जनत ने लिखा, मुझे आपके सबके साथ ये खबर साझा करते हुए काफी दुख हो रहा है कि भाई जैसे मेरे करीबी दोस्त हजरतुल्लाह जजई ने अपनी बेटी को खो दिया है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरा हृदय उनके और उनके परिवार के लिए दुःख से भरा हुआ है। कृपया उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें, क्योंकि वे इस दुखद क्षति से उबर रहे हैं। मेरी गहरी संवेदनाएं हजरतुल्लाह जजई और उनके परिवार के साथ हैं।2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जजई ने अब तक 16 वनडे और 45 टी-20 इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान के लिए खेले हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसी पारी खेली है जिसे हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए टी-20 मैच में केवल 62 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 11 चौके और 11 ही छक्के शामिल रहे थे। इस आक्रामक पारी को हमेशा याद किया जाता है क्योंकि वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्हें नहीं चुना गया था। View this post on Instagram Instagram Postजजई ने पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान वह आखिरी बार एक्शन में दिखे थे। वह टी-20 मैच में एक ओवर में लगातार छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अफगानिस्तान की घरेलू टी-20 लीग अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 2018 में ही उन्होंने एक ओवर में ही लगातार छह छक्के जड़ दिए थे। उस मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली थी।