कई दिनों के इन्तजार के बाद आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा हो चुकी है और यह जिम्मेदार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को सौंपी गयी है। कमिंस इससे पहले उपकप्तान की भूमिका में थे। टिम पेन (Tim Paine) ने सेक्सटिंग स्कैंडल के सार्वजनिक होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि पेन को ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान कमिंस का समर्थन मिला है, जिनके मुताबिक टिम पेन का कप्तानी छोड़ने का फैसला उनके शानदार नेतृत्व कौशल का प्रमाण है।
पेन ने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने 2017 में एक सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने की बात स्वीकार की। हालांकि पेन ने बतौर खिलाड़ी एशेज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था लेकिन क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने के बाद वह इसका हिस्सा नहीं होंगे।
पैट कमिंस ने खुलासा किया कि पेन नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का ध्यान भटके। news.com.au के मुताबिक कमिंस ने कहा,
जब मैंने आज सुबह पेन से बात की, तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से टीम का ध्यान दूसरी तरफ जाए। यह शायद उनकी लीडरशिप की एक और खासियत रही कि वह टीम के बारे में कितना सोचते हैं। जब से मैं उपकप्तान बना, वह मेरे लिए शानदार रहे हैं।
पेन के अनिश्चितकालीन ब्रेक के बाद उनका करियर भी लगभग समाप्त हो चुका है क्योंकि कप्तानी जाने के बाद उनके लिए प्लेइंग XI में जगह बना पाना काफी मुश्किल है।
टिम पेन के लिए काफी कठिन समय है - पैट कमिंस
कमिंस ने टिम पेन और उनके परिवार के साथ सहानुभूति व्यक्त की, उम्मीद जताई है कि पेन इस प्रकरण को पीछे छोड़ दें और फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलें। उन्होंने आगे कहा,
हम वास्तव में टिम और उनके परिवार की भावनाओं को समझ सकते हैं। वह हमारी टीम के सिर्फ एक बहुत ही प्रिय, सम्मानित लीडर हैं। हम उसे प्यार करते हैं। हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही टीम में वापस देखेंगे और हम शुभकामनाएं देते हैं। वह स्पष्ट रूप से कठिन समय से गुजर रहे हैं।