भारतीय कप्तान
विराट कोहली ने अपने शरीर का ध्यान रखने का समय आने की बात कहते हुए माना है कि अब उन्हें काम का दबाव जैसा महसूस भी होता है। मुंबई में एक इवेंट के दौरान कोहली ने कहा कि काम का दबाव अपना असर दिखाने लगा है और मुझे अब सचेत होकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि अब शरीर, दिमाग और क्रिकेट तीनों तरफ ध्यान देकर आगे बढ़ना होगा।
अपनी चोट के बारे में उन्होंने कहा कि यह हल्की है और मैं इससे ठीक हो रहा हूं। हालांकि कोहली को श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में आराम दिया गया है। उनकी चोट वैसी नहीं है कि वे मैदान पर उतर पाने में असमर्थ हों। इस ब्रेक के बाद भारतीय कप्तान आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते हुए दिखने वाले हैं। इस पर कोहली का कहना था कि ब्रेक के बाद उन्हें नई चुनौतियों से निपटने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: IPL 2018: वीरेंदर सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िताब जीतने का भरोसा जताया
उन्होंने कहा कि शरीर को ब्रेक की जरुरत थी और मैं इसका लुत्फ़ उठाते हुए किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि मेरा ध्यान मैचों पर भी है और ऐसा लगता है जैसे मुझे मैदान पर होना चाहिए। आईपीएल में खेलने के बारे में उन्होंने कहा कि आराम के बाद मैदान पर जाऊंगा तो और अधिक तरोताजा महसूस करूंगा।
गौरतलब है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। भारत को पहले टी20 में श्रीलंका के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज कर लय प्राप्त की है। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को मैदान पर उतरना है। इस मैच को जीतने पर भारत का फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा।
Published 14 Mar 2018, 16:25 IST