इस वर्ष होने वाले आईपीएल के लिए तैयारियां जोरों पर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को टीम की नई जर्सी लॉन्च की। टीम के मेंटर वीरेंदर सहवाग का मानना है कि पंजाब की मौजूदा टीम पिछले दस वर्षों की सभी टीमों को पीछे छोड़ने वाली है। उन्होंने इस टीम को श्रेष्ठ बताते हुए खिताबी जीत दर्ज करने की उम्मीद जताई है। सहवाग ने अपना बयान टीम में शामिल खिलाड़ियों के आधार पर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब में इस बार अक्षर पटेल को रिटेन किया गया था। इसके अलावा नीलामी के दौरान डेविड मिलर और मोहित शर्मा जैसे पुराने खिलाड़ियों को शामिल किया है। सहवाग ने जर्सी लॉन्च के बाद टीम को देखते हुए खिताब जीतने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में जो खिलाड़ी थे उनसे आज के खिलाड़ी बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं जिसका फायदा यहां मिलेगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में अपने पुराने खिलाड़ी युवराज सिंह को भी शामिल किया है। इसके अलावा नीलामी के दौरान बेस प्राइस में क्रिस गेल को भी प्रीटी जिंटा ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। सहवाग ने इन दोनों के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर इन्होने 3 से 4 मैच भी जितवा दिए तो पूरा पैसा वसूल है। इसे भी पढ़ें: Irani Trophy 2018: पहले दिन विदर्भ की शानदार शुरुआत, वसीम जाफ़र ने जड़ा शतक दिल्ली में मंगलवार को हुए एक समारोह में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और वीरेंदर सहवाग की मौजूदगी में टीम की जर्सी लॉन्च की गई। टीम के सम्बन्ध में सहवाग द्वारा दिए गए बयान को नकार नहीं सकते। पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीम काफी मजबूत और अलग नजर आ रही है। कागज़ पर इस टीम को देखें तो सभी धुरंधर टीमों को पंजाब से भिड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। आईपीएल का इस वर्ष होने वाले सीजन का पहला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है।