सत्र 2017-18 में रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम विदर्भ और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच आज से ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। नागपुर में हुए इस मुकाबले के पहले दिन विदर्भ ने मजबूत शुरुआत करते हुए दिन का का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। विदर्भ की तरफ से पहले दिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने नाबाद शतकीय पारी खेली, तो रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी की। विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन के जमथा मैदान पर घरेलू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान फैज़ फज़ल और संजय रामास्वामी ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझदारी की। संजय रामास्वामी ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने फैज फजल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच भी शतकीय साझेदारी देखने को मिली। रेस्ट ऑफ़ इंडिया को दूसरे विकेट के रूप में फैज फजल का विकेट मिला। फजल ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसे भी पढ़ें: आगे बढ़ने के लिए काम के बोझ से निपटना होगा: विराट कोहली वसीम जाफ़र ने दिन के अंत तक मध्यक्रम के बल्लेबाज गणेश सतीश के साथ मिलकर पारी को संभाले रखा। इस दौरान उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी का 53वां शतक जड़ा और साथ ही वसीम जाफ़र ने ईरानी कप में सबसे ज्यादा 1121 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया हुआ है। वसीम जाफ़र 113 और गणेश सतीश 29 रन बना कर क्रीज़ पर मौजूद हैं और टीम का स्कोर पहले दिन 289/2 है। रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच के दूसरे दिन विदर्भ के पास मजबूत स्कोर खड़ा करने की चुनौती होगी, तो रेस्ट ऑफ़ इंडिया बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 289/2 ( वसीम जाफ़र 113*, फैज फजल 89, रविचंद्रन अश्विन 1/66)