प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ एक घरेलू फर्स्ट क्लास मैच के दौरान अम्पायर्स ने गेंद से छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट की थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना था, इसी वजह से वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
हाल ही में कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच खेले गए प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट के मैच की एक क्लिप में हेनरी निकोल्स को छोर बदले समय गेंद को हेलमेट से रगड़ते हुए देखा गया। इसके बाद अंपायरों ने मैच के तीसरे दिन निकोल्स को संहिता के नियम 3.1, अनुच्छेद 1.15 का पालन करने में कथित रूप से विफल रहने की सूचना दी। यह विशेष नियम गेंद की स्थिति में हेरफेर से संबंधित है, जो क्रिकेट के नियमों के नियम 41.3 का उल्लंघन है।
शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया, निकोल्स पर हेगले ओवल में कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच प्लंकेट शील्ड मैच के तीसरे दिन संहिता के नियम 3.1, अनुच्छेद 1.15 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
इस आरोप के जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कार्रवाई करते हुए इस मामले को आगे की जांच के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट को इस मैच से जुड़े कमिश्नर के पास भेज दिया है। हालांकि, संगठन ने अभी तक सुनवाई के लिए वास्तविक तारीख की पुष्टि नहीं की है।
इस मामले में हेनरी निकोल्स की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हाल ही में उनको बांग्लादेश दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में भी शामिल किया गया था।
वहीं, कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच मुकाबले में, निकोल्स ने अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑकलैंड के पहली पारी में 217 रन पर आउट होने के बाद कैंटरबरी ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 413 रन बनाकर घोषित की। निकोल्स ने सबसे ज्यादा 120 रन बनाये। इसके बाद 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भी नाबाद 30 रन बनाये और अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई।