वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर हुए हैं, जिन्हें दिग्गज बल्लेबाज की श्रेणी में रखा जा सकता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय टीम के महान कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह का नाम प्रमुख है। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के जोस बटलर को दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में रखा जा सकता है।
अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विकेटकीपर बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज़ है। धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 183 रनों की शानदार पारी खेली थी और आज तक एक पारी में किसी भी विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज़ है।
यह भी पढ़ें - वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के 5 सबसे बड़े स्कोर
आज हम इस रिकॉर्ड लिस्ट में 13 टेस्ट टीमों के विकेटकीपर द्वारा एक पारी में बनाये गए सबसे बड़े स्कोर पर नज़र डालेंगे। इस लिस्ट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ज़िम्बाब्वे और आईसीसी वर्ल्ड XI के विकेटकीपर के रिकॉर्ड को शामिल किया गया है।
# भारत (महेंद्र सिंह धोनी - 183* vs श्रीलंका, 2005)
महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 183 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। 31 अक्टूबर को जयपुर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा के 138 रनों की मदद से 298/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने धोनी की जबरदस्त पारी की बदौलत 46.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
महेंद्र सिंह धोनी ने 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 183 रन बनाये थे एवं एक वनडे पारी में विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।
# दक्षिण अफ्रीका (क्विंटन डी कॉक - 178 vs ऑस्ट्रेलिया, 2016)
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में क्विंटन डी कॉक ने 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 178 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन धोनी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे।
30 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया ने सेंचुरियन में पहले खेलते हुए 294/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 36.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
# बांग्लादेश (लिटन दास - 176 vs ज़िम्बाब्वे, 2020)
2020 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में लिटन दास ने 143 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन वह भी धोनी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे।
6 मार्च को सिलहट में लिटन दास और तमीम इक़बाल (128) के शतक की मदद से बांग्लादेश ने 322/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 104 रनों से मुकाबला हार गई।
# ऑस्ट्रेलिया (एडम गिलक्रिस्ट - 172 vs ज़िम्बाब्वे, 2004)
2004 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के चौथे मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने 126 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी, जो उस समय का विश्व रिकॉर्ड था। इसी रिकॉर्ड को 2005 में धोनी ने तोड़ा था। गौरतलब है कि गिलक्रिस्ट ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड (154) तोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था।
16 जनवरी को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने गिलक्रिस्ट के बेहतरीन शतक की मदद से 344/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 196/6 का स्कोर ही बना सकी और उन्हें 148 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
# न्यूजीलैंड (ल्यूक रोंकी - 170* vs श्रीलंका, 2015)
2005 में श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें मैच में ल्यूक रोंकी ने 99 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 170 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी मैच में रोंकी ने ग्रांट एलियट (104) के साथ छठे विकेट के लिए 267 रनों की अविजित साझेदारी निभाई थी।
23 जनवरी को ड्यूनेडिन में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 108 रनों से मुकाबला गंवाया।
# वेस्टइंडीज (शाई होप - 170 vs आयरलैंड, 2019)
2019 में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में शाई होप ने 152 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्कों की मदद से 170 रनों की शानदार पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए जॉन कैंपबेल (179) के साथ पहले विकेट के लिए 365 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी।
5 मई को डब्लिन में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मेहमान टीम ने 196 रनों की एकतरफा जीत हासिल की।
# श्रीलंका (कुमार संगकारा - 169 vs दक्षिण अफ्रीका, 2013)
2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कुमार संगकारा ने 137 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्कों की मदद से 169 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम की 180 रनों की एकतरफा जीत में अहम योगदान दिया था।
20 जुलाई को कोलंबो में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 140 रन बनकर ढेर हो गई।
# इंग्लैंड (जोस बटलर - 150 vs वेस्टइंडीज, 2019)
2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में जोस बटलर ने 77 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों की मदद से 150 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और इंग्लैंड की टीम को 400 से ऊपर के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
27 फरवरी को ग्रेनेडा में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन (103) के शतक की मदद से 418/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क्रिस गेल (97 गेंद 162) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 389 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
# ज़िम्बाब्वे (एंडी फ्लावर - 145 vs भारत, 2002)
2002 चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 164 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 145 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे। 14 सितम्बर को कोलंबो में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ (111*) के शतक की मदद से 288/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एंडी फ्लावर की बेहतरीन पारी के बावजूद ज़िम्बाब्वे की टीम 274/8 का स्कोर ही बना सकी।
# अफगानिस्तान (मोहम्मद शहज़ाद - 131* vs ज़िम्बाब्वे, 2015)
2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में मोहम्मद शहज़ाद ने 133 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को चार विकेट से जीत दिलाई थी। 29 दिसंबर को शारजाह में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253/7 का स्कोर बनाया और अफगानिस्तान ने लक्ष्य को 47.4 ओवरों में हासिल कर लिया।
# पाकिस्तान (कामरान अकमल - 124 vs वेस्टइंडीज, 2005)
2005 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में कामरान अकमल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 125 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 124 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। 19 जनवरी को ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बदौलत 47 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
# आयरलैंड (गैरी विल्सन - 113 vs नीदरलैंड्स, 2010)
2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड की तरफ से गैरी विल्सन ने 147 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी और आयरलैंड ने 275/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 70 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 16 अगस्त को डब्लिन में खेला गया था।
# आईसीसी वर्ल्ड XI (कुमार संगकारा - 64 vs ऑस्ट्रेलिया, 2005)
2005 में सुपर सीरीज के तहत खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 255/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आईसीसी वर्ल्ड XI सिर्फ 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 92 रनों से मुकाबला गंवाया। आईसीसी वर्ल्ड XI की तरफ से सर्वाधिक स्कोर कुमार संगकारा ने बनाया। उन्होंने 94 गेंदोंमें 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाये। यह मैच 5 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया था।