वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे विकेटकीपर हुए हैं, जिन्हें दिग्गज बल्लेबाज की श्रेणी में रखा जा सकता है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और भारतीय टीम के महान कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह का नाम प्रमुख है। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के जोस बटलर को दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में रखा जा सकता है।
अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में विकेटकीपर बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज़ है। धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में 183 रनों की शानदार पारी खेली थी और आज तक एक पारी में किसी भी विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज़ है।
यह भी पढ़ें - वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के 5 सबसे बड़े स्कोर
आज हम इस रिकॉर्ड लिस्ट में 13 टेस्ट टीमों के विकेटकीपर द्वारा एक पारी में बनाये गए सबसे बड़े स्कोर पर नज़र डालेंगे। इस लिस्ट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ज़िम्बाब्वे और आईसीसी वर्ल्ड XI के विकेटकीपर के रिकॉर्ड को शामिल किया गया है।
# भारत (महेंद्र सिंह धोनी - 183* vs श्रीलंका, 2005)
महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 183 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। 31 अक्टूबर को जयपुर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा के 138 रनों की मदद से 298/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने धोनी की जबरदस्त पारी की बदौलत 46.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
महेंद्र सिंह धोनी ने 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 183 रन बनाये थे एवं एक वनडे पारी में विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।