Highest Paid IPL Coach: आईपीएल आयोजन के चलते फ्रेंचाइजी मालिकों से लेकर खिलाड़ियों तक की भारी भरकम कमाई के बारे में हम सभी जानते ही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन टीमों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले कोच और सहायक स्टाफ भी मोटी फीस लेते हैं। इसी के चलते कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में बतौर कोच करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग शुरुआत से ही वैश्विक क्रिकेट सितारों से भरा आयोजन रहा है। ऐसे में फिर चाहे वह मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ी हों या मैदान के बाहर टीम तैयार करने वाले दिग्गज जो अब कोच के रूप में योगदान दे रहे हैं। ऐसे में इनकी फीस भी काफी ज्यादा होती है। इस आर्टिकल में हम आईपीएल में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सभी कोच के बारे में बताने जा रहे हैं।
7. कुमार संगकारा
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा साल 2021 से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। वह टीम में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभाते हैं। संगकारा को राजस्थान रॉयल्स प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए फीस देती है।
6. रिकी पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो गए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हेड कोच के रूप में दिल्ली फ्रेंचाइजी से 3.5 करोड़ रुपए प्रति सीजन वसूल किए।
5. आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के साथ उनके शुरुआती सीजन से बतौर हेड कोच जुड़े हुए हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए की फीस देती है।
4. स्टीफन फ्लेमिंग
पूर्व कीवी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स में बतौर हेड कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान फ्लेमिंग ने कई बार टीम को खिताबी जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि वह अपनी भूमिका के लिए प्रति सीजन 3.5 करोड़ रुपए फीस के रूप में लेते हैं।
3. कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड को फ्रेंचाइजी प्रति सीजन 3.8 करोड़ रुपए फीस दे रही है।
2. डेनियल विटोरी
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी को 4 करोड़ रुपए प्रति सीजन बतौर फीस मिलती है। कई खिलाड़ी इससे कम कीमत में खेलते हैं लेकिन विटोरी को एक मोटी रकम कोच के रूप में मिलती है।
1. ट्रेवर बेलिस
विश्व कप विजेता इंग्लैंड को अपनी सेवाएं देने वाले ट्रेवर बेलिस आईपीएल 2024 तक पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थे। उन्हें प्रति सीजन 4 करोड़ रुपए की फीस मिल रही थी।