#3 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 109.20 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अब तक 165 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 38.3 के औसत और 130.76 के स्ट्राइक रेट से 4948 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट से कमाई के मामले में, कोहली ने अब तक आईपीएल खेलते हुए 109 .2 करोड़ की कुल कमाई की है। भले ही विराट ने अभी तक के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब न जिताया हो, लेकिन वर्तमान में उनकी फॉर्म उन्हें पहली बार ट्रॉफी जितवा सकती है।
#2 रोहित शर्मा ( मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जेर्स )- 116.60 करोड़
आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले खिलाड़िओं की सूची में रोहित शर्मा दुसरे स्थान पर आते हैं। मुंबई में जन्मे रोहित शर्मा ने अब तक 173 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.87 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 4493 रन बनाए हैं । मुंबई इंडियंस के इस कप्तान ने अब तक आईपीएल से 116 .8 करोड़ की कमाई की है, जोकि काफी ज़्यादा है।