सभी टेस्ट टीमों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाए गए सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नजर 

रोहित शर्मा के नाम है वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम है वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड

#) वीरेंदर सहवाग vs वेस्टइंडीज (219 रन, इंदौर 2011)

वीरेंदर सहवाग का पहला दोहरा शतक

दिसंबर 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला इंदौर में खेला गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 153 रनों से जीत लिया।

भारत के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे वीरेंदर सहवाग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया। सहवाग ने 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 146.98 का रहा और वो 47वें ओवर में आउट हुए। वीरेंदर सहवाग का यह वनडे में सर्वाधिक स्कोर है और भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। यह भारतीय बल्लेबाज द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बेस्ट स्कोर भी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता