#) सचिन तेंदुलकर vs दक्षिण अफ्रीका (200*, फरवरी 2010)
वनडे इतिहास में मेंस क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भारत के सचिन तेंदुलकर ने लगाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गवालियर में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में नाबाद रहते हुए 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 200* रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 136.05 की रही।
सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 401-3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को भारत ने 153 रनों से जीत लिया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है।
Edited by मयंक मेहता