#) सचिन तेंदुलकर vs न्यूजीलैंड (186*, नवंबर 1999)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 नवंबर 1999 को हैदराबाद में यादगार मैच खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी के लिए याद किया जाता है। दूसरे ओवर में 10-1 के स्कोर पर राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच 331 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई।
इस मैच में द्रविड़ ने 153 रन बनाए थे, तो सचिन तेंदुलकर ने नाबाद रहते हुए 150 गेंदों में 20 चौके औऱ 3 छक्कों की मदद से 186* रन बनाए। इसी साझेदारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 376-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया औऱ न्यूजीलैंड की टीम 202 रनों पर समिट गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
Edited by मयंक मेहता