#) कपिल देव vs जिम्बाब्वे (175 रन, जून 2018)
18 जून 1983 को वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली गई थी। यह पारी किसी और ने नहीं बल्कि भारत के उस वर्ल्ड कप में कप्तान कपिल देव ने खेली थी। शायद इसी पारी की बदौलत भारत बाद में इस वर्ल्ड कप को जीत पाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 9-4 था, जब कपिल देव बल्लेबाजी करने आए।
इसके बाद कपिल देव ने 138 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 175* रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारत ने 266-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई। कपिल देव की पारी को आजतक याद किया जाता है।
Edited by मयंक मेहता