IND vs AUS: मेलबर्न में सबसे बड़े टेस्ट रन चेज का रिकॉर्ड क्या है? भारत के सामने इतिहास बदलने की चुनौती 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 2 - Source: Getty

What is highest target chased at MCG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 340 का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी के स्कोर 474 के जवाब में भारत को 369 पर ऑल आउट करने के बाद 150 रनों की बढ़त हासिल की थी। इसी वजह से दूसरी पारी में 250 के अंदर रहने के बावजूद टीम इंडिया को 300 से ज्यादा का टारगेट दिया है। हालांकि, बड़े टारगेट को देखते हुए फैंस के मन में सवाल होगा कि इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड क्या है। चलिए इस बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करते हैं।

Ad

भारत को बदलना होगा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत हासिल करने के लिए भारत को अब इतिहास बदलने का काम करना होगा, क्योंकि एमसीजी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड 332 रनों का है, जो इंग्लैंड ने 1928 में किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा है और इसे हासिल करने के लिए टीम इंडिया को चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा और इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। तभी जाकर मौजूदा सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त हासिल हो पाएगी।

Ad

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी 3 विकेट से मात

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1928 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट के हाल का जिक्र करें तो इसमें कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और कप्तान जैक रायडर व एलन किपपॉक्स के शतकों की मदद से 397 का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में वैली हैमंड ने जबरदस्त दोहरा शतक और टीम ने 417 का स्कोर बनाकर 20 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में डोनाल्ड ब्रैडमैन और बिल वूडफुल के शतकों की मदद से 351 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 332 रनों का टारगेट रखा, जिसे इंग्लिश टीम ने हर्बर्ट सटक्लिफ के शतक और अन्य बल्लेबाजों के योगदान की मदद से 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications