Fast Bowlers Who Bowled Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी जारी रहा। भारतीय फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे थे कि कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलने से अपनी फॉर्म को हासिल करने में मदद मिलेगी। सभी फैंस उनके इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी थे। लेकिन कोहली ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दिल्ली के लिए रेलवे के विरुद्ध खेलते हुए विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 6 रन बना पाए। हिमांशु सांगवान ने उन्हें बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।
मैच के दूसरे दिन हिमांशु सांगवान कोहली की गिल्लियां बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए। कोहली बोल्ड होने के बाद काफी निराश नजर आए, वही हिमांशु सांगवान की खुशी देखने लायक रही। किंग कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका आया था।
रेड बॉल क्रिकेट में विराट कोहली को बोल्ड करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस दिग्गज बल्लेबाज को बोल्ड करना काफी मुश्किल काम है। रेड बॉल क्रिकेट में विराट कोहली आखिरी बार बोल्ड 2022 में हुए थे। बता दें कि कोहली अपने फर्स्ट क्लास करियर में केवल 24 बार बोल्ड हुए हैं।
इस तरह हिमांशु सांगवान ने गेंदबाजों के एक खास क्लब में एंट्री ले ली है। आइए जानते हैं उन 9 तेज गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने विराट कोहली फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्लीन बोल्ड किया है।
विराट कोहली को बोल्ड करने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट
1. शैलेंदर गेहलोत - राजस्थान (2006)
2. असद अली - सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड (2008)
3. लियाम प्लंकेट - इंग्लैंड (2014)
4. मिचेल जॉनसन - ऑस्ट्रेलिया (2014)
5. शैनन गेब्रियल - वेस्टइंडीज (2016)
6. कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका (2018)
7. बेन स्टोक्स - इंग्लैंड (2021)
8. मैट पॉट्स - इंग्लैंड (2022)
9. हिमांशु सांगवान - रेलवे (2025)
दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहे मैच की बात करें, तो सूरज आहूजा की कप्तानी वाली टीम पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 241 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 7 विकेट खोकर 334 रन बना लिए। दिल्ली ने 93 रन की लीड हासिल कर ली है। सुमित माथुर (78) और सिद्धांत शर्मा (15) क्रीज पर हैं।