भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम की कप्तानी लसिथ मलिंगा करेंगे। दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की लगभग डेढ़ साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2018 में खेला था।
लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, भनुका राजपक्षा, ओशादा फर्नांडो, वनिंदू हसरंगा, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, कुसल मेंडिस और लक्षन संदाकन।
विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जब विराट कोहली जैसा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को प्रचार-प्रसार करता है तो इससे ना केवल भारतीय टीम बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट पर भी इसका काफी सकारात्मक असर पड़ता है। रवि शास्त्री ने आगे कहा कि विराट कोहली जिस एनर्जी लेवल और पैशन के साथ खेलते हैं, उसका कोई सानी नहीं है। मैंने किसी और कप्तान को मैदान पर इस तरह की भावना से क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखा है। शास्त्री ने आगे कहा कि उन्होंने आज तक कोई एकदम परफेक्ट कप्तान नहीं देखा है। सभी कप्तानों की अपनी-अपनी खूबियां और कमजोरियां होती हैं। ठीक इसी तरह कोहली के अंदर भी कुछ खूबियां भी हैं और कुछ कमियां भी हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 शहरों में होगा आयोजन
पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पीएसएल इस बार पूरी तरह से पाकिस्तान में ही खेला जाएगा और इसका आयोजन 4 शहरों में होगा। 20 फरवरी को इस सीजन का आगाज होगा और 22 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे नसीम शाह, पीसीबी ने किया ऐलान
पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। उनकी जगह पर चयन समिति ने खैबर पख्तूनवा के मोहम्मद वसीन जूनियर को टीम में शामिल किया है।