भारत ने तीसरे टी20 में बांग्लादेश को 30 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया, दीपक चाहर ने रचा इतिहास
भारतीय टीम ने नागपुर टी20 में बांग्लादेश को 30 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 62 और केएल राहुल के 52 रनों की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाये, जिसके जवाब में मोहम्मद नईम (81) की शानदार पारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी। दीपक चाहर (6/7) को उनकी घातक गेंदबाजी और भारत की तरफ से पहला हैट्रिक लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इसके अलावा सीरीज में 8 विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
दीपक चाहर ने हैट्रिक के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड, तीसरे टी20 में बने सभी प्रमुख आँकड़ों पर एक नज़र
दीपक चाहर: भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले 11वें गेंदबाज। (नोट: लसिथ मलिंगा ने दो बार हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया है)
दीपक चाहर ने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड है। चाहर ने श्रीलंका के अजंता मेंडिस (6/8) का रिकॉर्ड तोड़ा।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला टाई, सुपर ओवर में हुआ मैच और सीरीज का फैसला
इंग्लैंड ने ऑकलैंड में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में शिकस्त देते हुए 3-2 से सीरीज को अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित मुकाबले में निर्धारित 11 ओवरों में 146-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी 11 ओवरों के बाद 146-7 का स्कोर ही बना पाई और मैच टाई हो गया। जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच और मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारत ने वेस्टइंडीज महिला टीम को पहले टी20 में 84 रनों से दी करारी शिकस्त, शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास
भारतीय महिला टीम ने सेंट लूसिया में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज महिला टीम को 84 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 185-4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में विंडीज टीम 101-9 का स्कोर ही बना पाईं। शैफाली वर्मा को उनकी तूफानी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं