वर्ल्ड कप 2019, 18वां मैच: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द, फैंस को लगा बड़ा झटका
ट्रेंट ब्रिज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अंक तालिका में अब न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ पहले और भारतीय टीम पांच अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मौजूदा विश्व कप में अब चार मैच बारिश और खराब मौसम के कारण रद्द हो चुके हैं।
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के पूरे कार्यक्रम का हुआ ऐलान
पहला टी20- 3 अगस्त, फ्लोरिडा
दूसरा टी20- 4 अगस्त, फ्लोरिडा
तीसरा टी20- 6 अगस्त, गयाना
पहला वनडे- 8 अगस्त, गयाना
दूसरा वनडे- 11 अगस्त, त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 14 अगस्त, त्रिनिदाद
पहला टेस्ट - 22-26 अगस्त, एंटिगा
दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त-3 सितंबर, जमैका
युवराज सिंह को बेहतर फेयरवेल मिलना चाहिए था: कपिल देव
कपिल देव ने एक इवेंट के दौरान कहा, "मैं जब भी अपनी टीम बनाऊंगा, तो उसमें युवराज सिंह का नाम जरूर होगा। मैं चाहता हूं कि युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी को मैदान पर ही विदाई मिलनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं क्रिकेट के बाद वो इससे ज्यादा सफल हो।"
अगर आप धोनी के डाई हार्ड फैन हैं तो पश्चिम बंगाल के एक रेस्टोरेंट में आपको फ्री में मिलेगा खाना
धोनी के एक बड़े प्रशंसक हैं शंभू, जो पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक होटल चलाते हैं। उनके होटल का नाम है 'एम एस धोनी होटल'। वह अपने होटल में उस शख्स से खाने के पैसे नहीं लेते जो एम एस धोनी के प्रशंसक हैं।
यॉर्कशायर डायमंड्स की ओर से किआ सुपर लीग में खेलेंगी जेमिमाह रॉड्रिग्स
भारत की महिला टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स अब किआ सुपर लीग में खेलते हुए नजर आने वाली हैं। उन्हें यॉर्कशायर डायमंड्स ने अपने साथ जोड़ा है। 18 साल की जेमिमाह इस लीग में भाग लेने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बनेंगी। इससे पहले स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर किआ सुपर लीग मे खेल चुकी हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं