विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने जड़ी बैक टू बैक सेंचुरी, प्रमुख लीग में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

2022 ICC Women
लिजेल ली बल्लेबाजी के दौरान

Lizelle Lee Scored Back to Back hundreds: विमेंस बिग बैश लीग के 10वें सीजन का रोमांच जारी है, जिसमें टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। इस मैच को होबार्ट की टीम 28 रन से जीतने में सफल रही। इस जीत की हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज लिजेल ली, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। पिछले मुकाबले में भी उन्होंने शतक जड़ा था। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Ad

लिजेल ली ने WBBL में किया बड़ा कारनामा

दरअसल, लिजेल ली इस टूर्नामेंट के इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए ली ने 59 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 13 चौकों के साथ 4 छक्के शामिल रहे। वह और बड़ी पारी खेल सकती थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गईं।

पिछले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेलते हुए भी लिजेल ली ने गेंदबाजों के धागे खोल दिए थे। उन्होंने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में नाबाद 150 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। उनकी इस घातक पारी की मदद से होबार्ट ने पर्थ को 72 रन से करारी शिकस्त दी थी।

Ad

एडिलेड को जीत के लिए मिला था 192 रन का टारगेट

इस मुकाबले में एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए होबार्ट की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 3 के स्कोर पर होबार्ट को पहला झटका लगा था। व्याट-हॉज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। इसके बाद निकोला केरी और लिजेल ली के बीच शतकीय साझेदारी हुई। ली 103 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, केरी 46 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर लौटीं। उनके अलावा कप्तान एलिस विलानी ने भी नाबाद 23 रन बनाए। इन पारियों की मदद से होबार्ट की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 191/2 का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

जवाबी पारी में एडिलेड की ओर से स्मृति मंधाना (51) और लौरा वोल्वार्ट (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन वो टीम के काम नहीं आईं। पूरे ओवर खेलने के बाद एडिलेड की टीम 3 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications