भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान चुने जाने पर रोहित शर्मा ने ख़ुशी जाहिर की है। 20 अगस्त से शुरू होने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में पहली बार रोहित शर्मा को भारतीय टीम का उप कप्तान चुना गया है। उपकप्तान चुने जाने के बाद रोहित शर्मा ने रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। दस साल पहले मैं सिर्फ भारतीय टीम के लिए खेलने का सोचता था लेकिन टीम का उप-कप्तान बनने पर एक अलग ही एहसास हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले मैं उप कप्तान के रूप में किसी भी तरह की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ। मैदान में एक उप कप्तान के तौर पर पहली बार उतरने पर रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए मैदान में खेलना और टीम के लिए कुछ छोटे-छोटे किरदार निभाने का समय है, जिसे आगे मैं जारी रखूँगा। मैं ज्यादा न सोचते हुए बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूँ। मेरे लिए उप कप्तान के रूप में मैदान में उतरना एक अच्छा मौका होगा, जिसे मैं एन्जॉय करना चाहूँगा। रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की कप्तानी को भारतीय टीम के लिए उप कप्तानी करने के स्तर को बिलकुल अलग बताते हुए कहा कि टी-20 और वनडे मैच बिलकुल अलग होते है। खासकर जब बात आईपीएल और अन्तर्राष्ट्रीय मैचों की हो लेकिन उत्साह और जोश एक जैसा ही रहता है। कुछ ज्यादा बदलाव तो नहीं है लेकिन मैं यहाँ उपकप्तान हूँ और वहां कप्तान था, तो मैं मुंबई के लिए सामने से नेतृत्व करता था। भारतीय टीम के लिए मेरा किरदार साइड से भले ही हो लेकिन मैं इस चुनौती के लिए जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरना चाहता हूँ। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलेगी। 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो रोहित शर्मा और बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने टीम में वापसी की हैं। साथ ही पहली बार भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है।