इंग्लैंड टीम ने अपनी नई वनडे, टेस्ट और टी20 क्रिकेट किट को प्रदर्शित किया है। टीम के जर्सी को न्यू बैलेंस ने डिज़ाइन किया है। नई किट की सबसे अच्छी और बेहतरीन बात यह रही कि पुराने तरीके के स्वेटर को अपनाते हुए टेस्ट जर्सी में शामिल किया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा कि यह काफी अच्छा है कि आप पुराने समय के स्वेटर को वर्तमान समय में भी पहनते है। यही टेस्ट क्रिकेट की खासियत है कि आप को पुरानी यादों से तरोताज़ा किया जाता है। जो रूट ने आगे कहा कि यह पहन कर मुझे मेरे बचपन की याद आने लगी। जब हम दादी के हाथों से बना ऊनि स्वेटर पहनते थे, तो काफी अच्छा लगता था, यह बिलकुल वैसा ही है। 2005 में भी इंग्लैंड टीम, जिसने एशेज में शानदार जीत हासिल की थी। उन पर भी ऐसा ही स्वेटर था और हम भी चाहेंगे की हमारी वर्तमान टीम भी वैसा ही प्रदर्शन करे। नई क्रिकेट किट के साथ हम नई शुरुआत करना चाहेंगे। यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका : इयोन मॉर्गन आपको बता दे की न्यू बैलेंस जो अमेरिका की स्पोर्ट्सवेयर की एक बड़ी संस्था है। पिछले साल जिसने इंग्लैंड क्रिकेट के साथ 5 साल का करार किया है । क्रिकेट बोर्ड के साथ 2 मिलियन पौंड प्रति वर्ष के करार के साथ यह संस्था इंग्लैंड टीम को किट प्रदान करेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने पिछले साथी एडिडास के साथ समझोते को न करते हुए, न्यू बैलेंस के साथ नया करार किया है। नए किट के साथ इंग्लैंड टीम चाहेगी की वह क्रिकेट जगत में भी नई शुरुआत करे। चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले होने वाली वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करके अपने आप को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बनाये रखे।