IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कैसा रहा है आंद्रे रसेल का प्रदर्शन?

इस सीजन रसेल ने खेली हैं कुछ अच्छी पारियां (Photo Credit: IPL)
इस सीजन रसेल ने खेली हैं कुछ अच्छी पारियां (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दोपहर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी। कोलकाता की टीम इस सीजन चार में से तीन मुकाबले जीतने के साथ ही पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद है। कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का बल्ला आग उगल रहा है। कोलकाता की टीम उम्मीद करेगी कि दिल्ली के खिलाफ भी रसेल एक जोरदार पारी खेलें और उन्हें सीजन की चौथी जीत दिलाएं।

आइए जानते हैं अब तक दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है रसेल का प्रदर्शन।

आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रसेल ने दिल्ली के खिलाफ लगभग 200 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 मैचों में लगभग 39 की औसत से 272 रन बनाए हैं। वह अब तक दिल्ली के खिलाफ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं। रसेल ने गेंद से भी दिल्ली के खिलाफ अच्छा काम किया है और अब तक 13 विकेट चटका चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ उनकी इकॉनमी आठ की रही है।

DC के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रसेल का प्रदर्शन

पिछले कुछ सीजनों से दिल्ली ने अक्षर पटेल पर लगातार भरोसा दिखाया है, लेकिन अक्षर का रसेल के खिलाफ प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। रसेल ने अक्षर के खिलाफ 27 गेंदों में 54 रन बटोरे हैं और अक्षर केवल एक ही बार उनका विकेट ले सके हैं।

इस सीजन बड़ी कीमत में दिल्ली आने वाले शार्दुल ठाकुर की भी रसेल ने जमकर पिटाई की है। रसेल ने दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ केवल 17 गेंदों में ही 50 रन बना डाले हैं। शार्दुल ने इस दौरान दो बार रसेल का विकेट भी हासिल किया है।

एनरिच नॉर्टजे के खिलाफ रसेल ने अब तक एक भी गेंद नहीं खेली है और यदि इन दोनों की भिड़ंत होती है तो यह देखने लायक होगी क्योंकि तेज गति की बाउंसर से रसेल को परेशानी होती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment