आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला एक बार फिर पुराने अंदाज में चल रहा है और यह बल्लेबाज पिछले सीजन की निराशा को छोड़ते हुए शानदार लय में है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में रन बनाये हैं और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने मौजूदा सीजन के आठ मैचों में 59.33 की शानदार औसत से 356 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं और उनका स्ट्राइक रेट 156.82 का है। दिल्ली कैपिटल्स को आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इस आर्टिकल में हम सीएसके के खिलाफ वॉर्नर के आंकड़ों पर नजर डालेंगे।
डेविड वॉर्नर ने 2009 से 2021 के बीच चेन्नई के खिलाफ 17 मैचों में 129.56 के स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाये हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 31.70 का है और उनके बल्ले से सात अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रन है। वहीं उनके नाम 54 चौके और 13 छक्के भी दर्ज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है और पिछले दो मैचों से चोट के कारण बाहर रहने वाले ब्रावो की इस मैच में वापसी की उम्मीद है। वॉर्नर ने ब्रावो के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी की है और उनकी 53 गेंदों में एक बार आउट होकर 53 रन बनाये हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक ब्रावो के खिलाफ एक भी छक्का नहीं लगाया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नई गेंद से मुकेश चौधरी विकेट निकाल रहे हैं। डेविड वॉर्नर और मुकेश का आमना-सामना नहीं हुआ है लेकिन दोनों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। मुकेश नौ मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और वॉर्नर के लिए एक खतरा बन सकते हैं।