लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अच्छी शुरुआत की है। राहुल इस सीजन में अब तक तीन मैचों में 108 रन बना चुके हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज शाम को लखनऊ का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने वाला है।
लखनऊ की टीम चाहेगी कि कप्तान केएल राहुल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं। आइए जानते हैं दिल्ली के खिलाफ अब तक कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन।
राहुल ने अब तक दिल्ली के खिलाफ खेले 12 मैचों में 27.20 की औसत के साथ 272 रन बनाए हैं। वह अब तक दिल्ली के खिलाफ दो अर्धशतक लगा चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ राहुल ने अपने रन 140 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेली 10 पारियों में राहुल का सर्वोच्च स्कोर 61 का रहा है।
दिल्ली के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
अक्षर पटेल ने इस सीजन अब तक गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन राहुल के खिलाफ उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। राहुल ने अक्षर के खिलाफ 14 गेंदों में केवल 13 रन ही बनाए हैं और इस दौरान दो बार अक्षर का शिकार बन चुके हैं। अक्षर कोशिश करेंगे कि वह एक बार फिर राहुल को फंसाने में कामयाब हों।
शार्दुल ठाकुर दिल्ली के लिए अब तक खेले दो मैचों में काफी ज्यादा महंगे रहे हैं। उन्होंने इन दो मैचों में फेंके आठ ओवर्स में बिना कोई विकेट लिए लगभग 89 रन लुटा दिए हैं। राहुल का शार्दुल के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वह कोशिश करेंगे कि शार्दुल पर दबाव बनाएं। शार्दुल के खिलाफ अब तक राहुल केवल एक ही बार आउट हुए हैं। राहुल ने शार्दुल के खिलाफ 28 गेंदों में 54 रन बनाये हैं।