इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। LSG ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। SRH ने इस सीजन अब तक एक ही मैच खेला है जिसमें उन्हें हार मिली थी। आज शाम को होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।
LSG के कप्तान केएल राहुल ने CSK के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और वह SRH के खिलाफ भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे। यदि राहुल का बल्ला चलता है तो निश्चित तौर पर उनकी टीम मैच में अच्छी स्थिति में रहेगी। राहुल ने अब तक SRH के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं SRH के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।
SRH के खिलाफ अब तक खेले 10 मैचों में राहुल ने 36.11 की औसत के साथ 325 रन बनाए हैं। SRH के खिलाफ 123.57 की स्ट्राइक-रेट रखने वाले राहुल ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। SRH के खिलाफ राहुल का सर्वोच्च स्कोर 79 का है। वह अब तक इस टीम के खिलाफ एक भी बार शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं।
SRH के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
भुवनेश्वर कुमार ने सीजन के पहले मैच में चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया था। 200 से अधिक रनों के स्कोर वाले मुकाबले में वह अपनी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे थे। राहुल ने भुवनेश्वर के खिलाफ 63 गेंदों में 73 रन बनाए हैं जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है। छह पारियों में भुवनेश्वर ने एक बार राहुल का विकेट भी लिया है।
पहले मैच में काफी महंगे रहने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर से SRH को काफी उम्मीदें रहेंगी। यदि वॉशिंगटन फॉर्म में रहे तो अपने चार ओवर में टीम को काफी फायदा दिला सकते हैं। सुंदर ने राहुल को तीन पारियों में एक बार आउट किया है। राहुल ने सुंदर के खिलाफ 18 गेंदों में 17 ही रन बनाए हैं।